Total Pageviews

Friday, July 27, 2012

बेटियाँ


बेटियाँ
निडर होकर कर रही मार्च पास्ट
बेटियाँ
जीतने चली हैं जंग
बेटियाँ
करेंगी घोषणा
जीत लिए मैदान हमने
पिता की चिंता अब नही हैं बेटियाँ
माँ की परेशानी नही हैं बेटियाँ
भाई के रक्षा-बंधन की मोहताज
अब नही हैं बेटियाँ
पति की दुत्कार अब
नही सहेंगी बेटियाँ
बेटियों ने अपनी किस्मत
खुद लिख लेने का कर दिया ऐलान हैं
बेटियों ने तलाश लिए अपने लिए नए खुदा ....