निडर होकर कर रही मार्च पास्ट
बेटियाँ
जीतने चली हैं जंग
बेटियाँ
करेंगी घोषणा
जीत लिए मैदान हमने
पिता की चिंता अब नही हैं बेटियाँ
माँ की परेशानी नही हैं बेटियाँ
भाई के रक्षा-बंधन की मोहताज
अब नही हैं बेटियाँ
पति की दुत्कार अब
नही सहेंगी बेटियाँ
बेटियों ने अपनी किस्मत
खुद लिख लेने का कर दिया ऐलान हैं
बेटियों ने तलाश लिए अपने लिए नए खुदा ....