Total Pageviews

Saturday, November 17, 2012

पिता / FATHER


K RAVINDRA'S PAINTINGS

तुम बुड्ढे हो गए पिता


अब तुम्हें मान लेना चाहिए

आने वाला है ‘द एण्ड’



तुम बुड्ढे हो गए पिता

कि तुम्हारा इस रंगमंच में

बचा बहुत थोड़ा-सा रोल

ज़रूरी नहीं कि फिल्म पूरी होने तक

तुम्हारे हिस्से की रील जोड़ी ही जाए



इसलिए क्यों इतनी तेज़ी दिखाते हो

चलो बैठो एक तरफ

बच्चों को करने दो काम-धाम...



तुम बुड्ढे हो गए पिता

अब कहाँ चलेगी तुम्हारी

खामखाँ हुक्म देते फिरते हो

जबकि तुम्हारे पास कोई

फटकता भी नहीं चाहता



तुम बुड्ढे हो गए पिता

रिटायर हो चुके नौकरी से

अब तुम्हें ले लेना चाहिए रिटायरमेंट

सक्रिय जीवन से भी...

तुम्हें अब करना चाहिए

सत्संग, भजन-पूजन

गली-मुहल्ले के बुड्ढों के संग

निकालते रहना चाहिए बुढ़भस



तुम बुड्ढे हो गए पिता

भूल जाओ वे दिन

जब तुम्हारी मौजूदगी में

कांपते थे बच्चे और अम्मा

डरते थे

जाने किस बात नाराज़ हो जाएं देवता

जाने कब बरस पड़े

तुम्हारी दहशत के बादल...



तुम बुड्ढे हो गए पिता

अब क्यों खोजते हो

साफ धुले कपड़े

कपड़ों पर क्रीज़

कौन करेगा ये सब तुम्हारे लिए

किसके पास है फालतू समय इतना

कि तुमसे गप्प करे

सुने तुम्हारी लनतरानियां

तुम इतना जो सोचो-फ़िक्र करते हो

इसीलिए तो बढ़ा रहता है

तुम्हारा ब्लड-प्रेशर...

अस्थमा का बढ़ता असर

सायटिका का दर्द

सुन्न होते हाथ-पैर

मोतियाबिंद आँखें लेकर

अब तुमसे कुछ नहीं हो सकता पिता

तुम्हें अब आराम करना चाहिए

सिर्फ आरा....म!

You're old man father
Now you should assume

It's going to 'The End'


You're old man father

At this stage your

Save very little - little roll



Not until after the movie

The reel is added to your share

So why do so quickly show

Let sit aside

Let the children work - Dham ...



You're old man father

Now where will your

Giving orders to carry bye the way
While you have any

Do not come to you

 
You're old man father

Retired from service

Now you must take retirement

From active life ...


You should do now

Satsang, Bhajan - worship

Street - the neighborhood with the old-ones

Must remove 'budh-bhas'
You're old man father



Forget the days

When your presence

Were trembling child and mother

Were afraid

What is going to be angry god

When the tilted

Your panic cloud ...



You're old man father

Now why do you search

Clean laundry

Creases on clothes

 

Who will do it all for you

Who's got so much spare time

To gossip with you!

Listen to your Lntranian

So who do you think - do not worry

Therefore the extended stays


Your blood - pressure ...

Increases the impact of asthma

Ischialgia pain

Are numb extremities

Cataracts from eyes


Now you can not be certain Father

You must rest no

I just saw ....!

Thursday, November 1, 2012

खलिहान

फिर कम आने लगे मज़दूर
फिर रुकने लगा खदान का विकास
फिर खिलखिलाने लगे खलिहान
फिर वयस्त हुए किसान...

ये फसल कटाई का उत्सव है दोस्तों
ये सपने पूरे होने की अलामतें हैं
ये आशा और विश्वास वाले दिन हैं
ये एक साल और जी लेने की ख्वाहिशें हैं...

देखो तो कितने खुश हैं किसान
कितनी प्रफुल्लित हैं स्त्रियां
कितने मगन हैं बच्चे
खलिहान की सफाई कर रहा समारू
फडुआ चला रहा मंगल
और झाडू बुहार रही सुखिया...

समारू की बेवा बहिन लीप रही खलिहान
मंगल बाड लगा पशुओं से बचाना चाहता कटी फसल
सुखिया करीने से रख रही कटी फसल
आसमान नीला दिखता रहे यही प्रार्थना करते हैं सब
काले-भूरे बेइमान बादल कुछ दिन न दिखें तो
सब काम ही निपट जाए...

फसल की खेत से खलिहान तक की यात्रा
फिर खलिहान से मकान तक की यात्रा
हो जाए निर्विध्न...
इत्ती छोटी दुआ बस तो मांगता किसान है
उसके बाद इस फसल के कई हिस्सेदार भी तो हैं
घर-परिवार की ज़रूरतें

सेठ-महाजन की किश्तें
और... और...
अंतहीन मुसीबतें....
इनसे बचे तो अगले साल के बीज के लिए
बचा रखना भी है धान...