सोमवार, 16 अगस्त 2010

संकेत 5 खुदेजा खान पर केन्द्रित अंक



















संकेत ५ एक कविता केन्द्रित लघु पत्रिका hai
इसे पाने के लिए कृपया २० रुपये का MO या डाक टिकट भेजें 
संपर्क 
संपादक अनवर सुहैल 
टाइप ४/३ ऑफिसर कालोनी 
पो बिजुरी जिला अनुपपुर MP    484440 
09907978108

मंगलवार, 3 अगस्त 2010

बेटी से


ऐसा नहीं है
कि तुम्हें जेल भेज कर हम खुश हैं
तुम खुद सोचो
कि पापा भी तो कैद हैं
...खुद की बनाई जेल में
कैद हैं मम्मी भी
घर की चारदीवारी में
छोटी बहन भी कहाँ आज़ाद है?

तुम्हें मालूम हो बेटी
मछली कि जेल पानी है
पंछी की जेल हवा
मिटटी की जेल धरती
चाँद-सूरज की जेल आकाश गंगा

हॉस्टल की ये कैद
मेरी बच्ची
ब्रह्माण्ड के रहस्य समझने में
तुम्हारी मदद करेगी...