चलेगी उसी की दादागिरी बस
दबंगई वही जानता है यारों
बाकी के सब हैं
भादों के मेंढक
टर टर करेंगे और ओझल रहेंगे
दिखेगा उसी का जलवा सिर्फ
चर्चे उसी के रहेंगे हवा में
रहेगा नहीं तब भी उस के नाम से
कापेंगे थर-थर सारे नपुंसक
गढ़ेंगे विरुदावलियाँ
पढेंगे कसीदे
ज़माने भर के कवि और शायर
बढ़ता रहेगा कद उसका इतना
कि बौने दिखेगी सारी खुदाई.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें