रविवार, 30 सितंबर 2012
औरत
औरत ने अपने लिए
रच लिए हैं नए ग्रन्थ
औरत ने अपने लिए
तराश लिए हैं नए खुदा
औरत ने अपने लिए
बना ली हैं नै राहें ...
खोज लिए हैं नए पद -चिन्ह ..
अब औरत सिराज रही है
एक नई पृथ्वी
एक नया सूरज
एक नया आसमान
ढूंढ लिया है अपने लिए
एक नया साथी ...
एक नया हमसफ़र ...
मंगलवार, 25 सितंबर 2012
बुधवार, 19 सितंबर 2012
जूनून ....
(के रविन्द्र के लिए )
होना चाहिए जूनून
तभी मिल सकता है सुकून
वरना किसे फुर्सत है
किसी का नाम ले
तुम्हारा जूनून ही
है तुम्हारी पहचान
जो देती है तुम्हे
नित नई ऊंचाइयां
नित नई उड़ान.....
सोमवार, 3 सितंबर 2012
वजूद इस बारिश में
रविवार, 2 सितंबर 2012
कितनी बार लोगे परीक्षा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)