Total Pageviews
Tuesday, August 23, 2016
अनवर सुहैल : हम जो हमेशा से तुम्हारे लिए गैर-ज़रूरी हैं.....
अनवर सुहैल : हम जो हमेशा से तुम्हारे लिए गैर-ज़रूरी हैं.....: k Ravindra चोटें ज़रूरी नहीं किसी धारदार हथियार की हों किसी लाठी या गोली की हों किसी नामज़द या गुमनाम दुश्मन ने घात लगाया हो इससे कोई ...
हम जो हमेशा से तुम्हारे लिए गैर-ज़रूरी हैं.....
k Ravindra |
चोटें ज़रूरी नहीं
किसी धारदार हथियार की हों
किसी लाठी या गोली की हों
किसी नामज़द या गुमनाम दुश्मन ने घात लगाया हो
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दोस्त
समय भर देता है बड़े से बड़ा ज़ख्म
कि जीने की विकट लालसा फिर-फिर सजा देती है
उजड़ी-बिखरी घर-गृहस्थी
किसी धारदार हथियार की हों
किसी लाठी या गोली की हों
किसी नामज़द या गुमनाम दुश्मन ने घात लगाया हो
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दोस्त
समय भर देता है बड़े से बड़ा ज़ख्म
कि जीने की विकट लालसा फिर-फिर सजा देती है
उजड़ी-बिखरी घर-गृहस्थी
जिस्म के ज़ख्मों को भूल जाता है इंसान
लेकिन तुम्हारी बातों की मार से बार-बार
हो जाता तन-मन बीमार, हताश और लाचार
तुम हो कि बाज़ नहीं आते
और बातों की गोलियां और लानतों के बम
आये दिन जख्मी कर जाते हमारे वजूद को
लेकिन तुम्हारी बातों की मार से बार-बार
हो जाता तन-मन बीमार, हताश और लाचार
तुम हो कि बाज़ नहीं आते
और बातों की गोलियां और लानतों के बम
आये दिन जख्मी कर जाते हमारे वजूद को
हम छुपा नहीं सकते खुद को
तुम्हीं बताओ कि छुपकर कब तक जिया जा सकता है
भेष बदलकर जी लेते हैं कुछ लोग
लेकिन जब पकड़ाते हैं तो पकड़ा ही जाते हैं
और जिन्होनें ने नहीं बदला भेष
उन्हें झेलनी पडती कदम-कदम पर ज़िल्लत...
तुम्हीं बताओ कि छुपकर कब तक जिया जा सकता है
भेष बदलकर जी लेते हैं कुछ लोग
लेकिन जब पकड़ाते हैं तो पकड़ा ही जाते हैं
और जिन्होनें ने नहीं बदला भेष
उन्हें झेलनी पडती कदम-कदम पर ज़िल्लत...
हमें मालूम है भाई कि हम कितने गैर-जरूरी हैं
फिर भी हमारा वजूद तुम्हारे लिए एक मजबूरी है
जिल्द वाली किताबें हमें ताकत देती हैं
लेकिन क़ानून तो तोड़ने के लिए ही बनाये जाते हैं
न्यायाधीश के तराजू पकड़े हाथ कांपते रहते हैं
हम चीख-चीख कर कहते हैं क़ानून पर हमें भरोसा है
और तुम हंसते हो...
इस हंसी की खनक में हजार गोलियों से ज्यादा मार होती है
इसे हम ही महसूस कर सकते हैं
हम जो हमेशा से तुम्हारे लिए गैर-ज़रूरी हैं......
फिर भी हमारा वजूद तुम्हारे लिए एक मजबूरी है
जिल्द वाली किताबें हमें ताकत देती हैं
लेकिन क़ानून तो तोड़ने के लिए ही बनाये जाते हैं
न्यायाधीश के तराजू पकड़े हाथ कांपते रहते हैं
हम चीख-चीख कर कहते हैं क़ानून पर हमें भरोसा है
और तुम हंसते हो...
इस हंसी की खनक में हजार गोलियों से ज्यादा मार होती है
इसे हम ही महसूस कर सकते हैं
हम जो हमेशा से तुम्हारे लिए गैर-ज़रूरी हैं......
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
बिभूति कुमार झा Anwar Suhail अनवर सुहैल साहेब की लिखी कहानी संग्रह "गहरी जड़ें" पढ़कर अभी समाप्त किया है। बहुत ही सार्थ...
-
आईआईटी खड़गपुर यंग इनोवेटर प्रोग्राम के पहले दौर के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2024 है। यह कार्यक्रम का ...
-
साक्षात्कार कर्ता नित्यानंद गायेन के साथ अनवर सुहैल अनवर सुहैल से नित्यानंद गायेन की बातचीत कवि / उपन्यासकार एवं संपादक के तौर प...