कुल पेज दृश्य

रविवार, 26 जनवरी 2025

सिर्फ़ तुम (एक, दो, तीन)




।।एक।।।
मैं आऊंगा तो सिर्फ़ तुम्हारे लिए
मुझे मालूम है कि सिर्फ़ तुम्हें ही
मेरा इंतज़ार रहता है और साथ ही
तुम्हारी आँखों में, पानियों के वरक़ पर
धुले हुए अहसासात, शिकायतों के रूप में
कोई भी पढ़ ले लेकिन किसको गरज़
हमारी - तुम्हारी कहानी के समझौतों को
सुने - गुने, जाने - समझे, कि मतलबी दौर में
पुरानी कहानियाँ भुला दी जाती हैं।।।।



।।। दो।।।
तुम्हें खोजता हूँ कि मेरी आँखें
देख पाती हैं सिर्फ़ उतना ही जो सामने है
यह भ्रम के मकड़जाल से बुना वितान है
इसमें फँसा जा सकता है, कहीं निकला नहीं
कि फँसना ही निजात है निकलना नहीं
और मैंने बच निकलने कि राह चुनी थी
अब तुम्हें खोजता हूँ कि इसी में निजात है
तुम जो सिर्फ़ देना जानते हो
सुकून के अल्फ़ाज़ और खूब - खूब प्यार
कि दुःख - दर्दों की भनक भी नहीं लगने देते


।। तीन।।।
तुम उस ऊँची इमारत की अनगिन सीढ़ियों में तो नहीं
पुराने क़िले की प्राचीर में केश तुम्हारे लहराए हैं शायद
उल्टी दिशा में जा रही मेट्रो की खिड़की पर एक झलक
या माल के एक्सेलेटर से उतर रही हो तुम और मैं
बदहवास नहीं बल्कि अपनी धज में सहज -सौम्य बना
तुमको पाकर खो देने के खेल को दे रहा अंजाम हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें