।।एक।।।
मैं आऊंगा तो सिर्फ़ तुम्हारे लिए
मुझे मालूम है कि सिर्फ़ तुम्हें ही
मेरा इंतज़ार रहता है और साथ ही
तुम्हारी आँखों में, पानियों के वरक़ पर
कोई भी पढ़ ले लेकिन किसको गरज़
हमारी - तुम्हारी कहानी के समझौतों को
सुने - गुने, जाने - समझे, कि मतलबी दौर में
पुरानी कहानियाँ भुला दी जाती हैं।।।।
।।। दो।।।
तुम्हें खोजता हूँ कि मेरी आँखें
देख पाती हैं सिर्फ़ उतना ही जो सामने है
इसमें फँसा जा सकता है, कहीं निकला नहीं
कि फँसना ही निजात है निकलना नहीं
और मैंने बच निकलने कि राह चुनी थी
अब तुम्हें खोजता हूँ कि इसी में निजात है
तुम जो सिर्फ़ देना जानते हो
सुकून के अल्फ़ाज़ और खूब - खूब प्यार
कि दुःख - दर्दों की भनक भी नहीं लगने देते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें