सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

सफल पुरुष


सफल पुरुष


होता है एक अच्छा अभिनेता भी...

सफल पुरुष

होता है जिद्दी, सनकी, आत्म-केंद्रित...

सफल पुरुष

... रखता है जिस सीढ़ी पर कदम

उसके नीचे के पायदान तोड़ देता है

ताकि चढ़े न कोई और

पहुंचे न कोई और

उन बुलंदियों तक

जहां गाडना है झंडे

सफल पुरुष को...

भूल जाता है सफल पुरुष

अपने बीते दिन

पुराने दोस्त

ब-आसानी

इसी लिए तो है वो एक सफल पुरुष..

1 टिप्पणी:

कई चाँद थे सरे आसमां : अनुरोध शर्मा

कुमार मुकुल की वाल से एक ज़रूरी पोस्ट : अनुरोध शर्मा पहले पांच पन्ने पढ़ते हैं तो लगता है क्या ही खूब किताब है... बेहद शानदार। उपन्यास की मुख्...