मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

छोटे-छोटे गोयबल्स

Image result for hate


कोई तो बतलाये
कैसे बचा जाए
आये दिन पैदा हो रहे हैं
छोटे-छोटे लाखों गोयबल्स
झूठ को सच में बदलने में माहिर हैं ये
यही तो करते आये हैं कि एक दिन
भीमकाय झूठ के आगे बौना हो गया सच 

धड़ाधड़ हो रहा उत्पादन
उनकी फैक्ट्रियों से रेडीमेड झूठ का
सदियों से स्थापित सच को विस्थापित करते झूठ
हम इने-गिने लोग ही तो बचे हैं
जो समझते हैं कि अंत में सच की होती है विजय
लेकिन यह विश्वास भी अब डगमगाने लगा है
वैकल्पिक तौर पर झूठ का मुकाबला
और बड़े झूठ से करने की कवायद ठीक नहीं है भाई
सच के साथ डटे रहना है हमें

आओ कि कोशिश करें
कि थोडा सा सब्र और थोड़ा सा आत्मबल
इस कठिन समय में बचा कर रखा जाए.....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कई चाँद थे सरे आसमां : अनुरोध शर्मा

कुमार मुकुल की वाल से एक ज़रूरी पोस्ट : अनुरोध शर्मा पहले पांच पन्ने पढ़ते हैं तो लगता है क्या ही खूब किताब है... बेहद शानदार। उपन्यास की मुख्...