सोमवार, 5 मार्च 2018

कैसे कह दें कि हम भी खुश हैं

Image result for kunwar ravindra
कैसे कह दें कि हम भी खुश हैं
रोज़ इक इम्तिहान देते हैं
और हर शाम फैल हो-होकर
ग़म के झुरमुट में गुम हो जाते हैं
मायूसियां पीछा छोड़ती नहीं
खामोशियां चीखना चाहे हैं
बड़बोलों ने समय को हाय साध लिया
कुछ दबंगों ने रस्ता रोक लिया
झिलमिल सी उम्मीदें भी साथ न दें तो
आप कहिये कि हम कहां जाएं।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें