मैं ईष्या से जल कर देखता काले झब्बे बालों से सजे अपनी ही उम्र के पुरूषों के सिर समझता निवासी उन्हें दूसरे ग्रहों का अपने टकले होते सिर काले कम सफेद ज्यादा बालों की दयनीय दशा देख दिल तड़प उठता सोचता एकांत में कहां हुई गलती
यदि करें बात बालों की देखभाल के लिए दैनिक, मासिक या वार्षिक बजट की तो उसमें भी कहीं नहीं पाएंगे नगर में उपलब्ध अखबारों और पत्रिकाओं के तमाम विज्ञापनों को आजमाया स्वेटर की डिजाइनों के लिए खरीदी गई पत्रिकाओं में दर्ज सौंदर्य विषेषज्ञाओं की सलाह खोज-खोज कर पढ़ा-आजमाया नानी-दादी, मां और सास के तमाम नुस्खों पर भी दिया ध्यान लेकिन ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की’ हालत ये हुई है कि अब कैमरा और आईने का सामना करते लगता है डर सफेद बालों वाले सिर के कारण आजकल रहता हूं उदास...
सहधर्मिणी सलाह देती- काले क्यों नहीं करा लेते बाल वर्मा साहब की तरह आप भी लगेंगे जवान अभी आपकी उम्र ही क्या है अपने छोटे भाई को देखिए एक ही साल तो छोटे हैं आपसे किन्तु दिखते कितने मासूम-जवान तभी तो उनके चाल-चलन पर रखती ख़ास नज़र देवरानी
बेटियां कहतीं डरते-झिझकते पापा, टीवी में आता तो है ‘एड’ बिटिया के संग कहती है माॅडल ‘गेस माई एज’ ग़ज़ब करते पापा आप भी है कितना आसान आजकल बालों को काला करना खोलो, घोलो, मिलाओ और लगाओ आप हुक्म तो करें पापा! मिनटों में हम सफेद बालों को बड़ी सफाई से काला कर देंगी। फिर हमें कोई नहीं टोकेगा- ‘‘न रे क्या ये तेरे दादा हैं?’’
मैं पत्नी को यकीन दिलाना चाहता बारम्बार कि दिखता हूं, जितना उम्रदार उतना हूं नहीं अभी तो सिर्फ चालीसा लगा है पत्नी के साथ घूमने निकलने पर जब भी मिलता कोई सहपाठी या लंगोटिया भरे-पूरे बालों वाला चिरयुवा सा तब उसे रोक अभिवादन करता आत्मीयता से हाल-चाल पूछता फिर मिलने का वादा कर बतलाता पत्नी को- ‘‘ये मेरा क्लास-फेलो है!’’ जैसे दिखा कर सबूत दिलाना चाहता विश्वास यदि मेरे तेजहीन चेहरे पर गंजे होते सिर पर श्वेत-श्याम केश पर न दिया जाए ध्यान तो मैं भी इन मित्रों की तरह अभी भी हूं जवान उतना ही ऊर्जावान!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें