गुरुवार, 29 मई 2025

ग़म है जो जिंदा रहेगा

 

गज़ा के नौनिहालों
तुम्हारे दुःख और पीड़ा की कोई तुलना नहीं है।
अगर यही सब चलता रहा
तब एक मिटती जा रही नस्ल के नौनिहालों
तुम भी एक दिन खत्म हो जाओगे।
तुम्हें इस ग़म को भूलने का कोई मौक़ा नहीं मिलेगा
सिर्फ़ ग़म है जो जिंदा रहेगा
और वह धरती भी
जो तुम्हारा बिछौना थी।

All reactions:
Anand Bahadur, Chiragfoundation Drsabiha Banda and 33 others

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें