सोमवार, 22 सितंबर 2025

उम्मीदें



उम्मीदें जिंदा रखती हैं
मोतियाबिंद पीड़ित आंख वाली मां को
उम्मीदें जिंदा रखती हैं
बदन दर्द से परेशान खुदमुख्तार पिता को
उम्मीदें जिंदा रखती हैं
भाई के आने की बाट जोहती बहन को
उम्मीदें जिंदा रखती हैं
मरम्मत का इंतेज़ार करते पैतृक मकान को
उम्मीदों का होना कितना जरूरी है न !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें