सोमवार, 15 जनवरी 2018

लाशों में तब्दील होते लोग

Image result for लाश
खुद से ही
क़त्ल हो जाओ
कि बाद तुम्हारे
थरथराते बचे लोग
कह सकें कि स्वेच्छा से
लाशों में तब्दील हुआ था वो।
यह नया निज़ाम है दोस्तों
जब लाशें क़ातिलों की शिनाख्त नहीं करतीं
और जीवित बचे लोग
बहुत दिनों तक
साबुत बचे रहने के लिये
हो जाते खामोश
जीवित लोगों को मालूम है
कि लाशों में बदलने की प्रक्रिया
बहुत तकलीफदेह होती है।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें