-कोड ऑफ़ कंडक्ट-
वो सिंह है
वो त्रिपाठी है
वो श्रीवास्तव है
उनसे मजदूरों जैसा
न करो बर्ताव
उनसे न लो टेढ़े-मेढ़े
मेहनत वाले काम
उनसे बात करो तो
अदब से
उन्हें पुकारो तो
उनके नाम के साथ
लगावो 'जी'
मसलन ---
'सिंह जी' 'त्रिपाठी जी' 'श्रीवास्तव जी'
बाकी कामो के लिए तो हैं ही
अपने पास
बेचू, सोमारू, मंगल, गरीबा...
आखिर किसलिए भर्ती किया गया है इन्हें !
सही एक दम सही ............. जी नही लगाया तो टिक नही पायेंगे और बेचू, सोमारू, मंगल, गरीबा... के आगे जी लगाया तो सह नही पायेंगे
जवाब देंहटाएं