शनिवार, 19 जनवरी 2013

tum kaisi harkat karte ho....

तुम कैसे बहके-बहके हो


तुम कैसे उलझे-सुलझे हो

तुम कैसी बातें करते हो

तुम कैसी हरकत करते हो

कोई जान नहीं पाता है

कोई बूझ नहीं पाता है

सब तुमसे डरते रहते हैं

सब तुमरी बातें करते हैं

चाहे तुम उनको देखो न

चाहे तुम उनको चाहो न

चाहे तुम उनको दुतकरो

फिर भी वो तुमपे मरते हैं

सब तुमसे उल्फत करते हैं...

2 टिप्‍पणियां:

कई चाँद थे सरे आसमां : अनुरोध शर्मा

कुमार मुकुल की वाल से एक ज़रूरी पोस्ट : अनुरोध शर्मा पहले पांच पन्ने पढ़ते हैं तो लगता है क्या ही खूब किताब है... बेहद शानदार। उपन्यास की मुख्...