गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

सलाम मुकेश चंद्राकर

 बस्तर जंक्शन के संचालक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या

मुकेश चंद्रकर
यह जो तुम बड़ी बुलंदी से लड़ रहे थे
यह लड़ाई तुम्हारी नहीं थी
तो फिर किसकी थी? ये सवाल पूछेंगे लोग
तुम हर ज़ोर जुल्म को अपने ऊपर
मान लेते थे आक्रमण और बेजुबानों को
देते थे अपनी आवाज़ कि सिर्फ़
तुम ही पहचाने जाते थे और बेशक
क़त्ल भी तुम्हारा ही हुआ
मुकेश चंद्रकर
पहचान लिए जाने का खतरा उठाकर
तुम लड़ते रहे दूसरों की लड़ाई
तुम्हारी शहादत भुला दी जायेगी
कि संसार दोगले लोगों से
अटा पड़ा बजबजा रहा है साथी
तुम्हारी शहादत को नम आँखों से सलाम।।।
May be an image of 1 person, beard and smiling
All reactions:
Ajay Chandravanshi, Nityanand Gayen and 24 others

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कई चाँद थे सरे आसमां : अनुरोध शर्मा

कुमार मुकुल की वाल से एक ज़रूरी पोस्ट : अनुरोध शर्मा पहले पांच पन्ने पढ़ते हैं तो लगता है क्या ही खूब किताब है... बेहद शानदार। उपन्यास की मुख्...